सोयाबीन की कीमतों में नरमी के संकेत : एसएमसी

मध्यप्रदेश में सोयाबीन की बुआई 56.50 लाख हेक्टेयर के लक्ष्य और पिछले वर्ष की 55.46 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 58 लाख हेक्टेयर हुई है। विदेशी बाजारों में नरमी के रुख के बावजूद रुपये के कमजोर होनें के कारण कीमतों को मदद मिल रही है। अमेरिकी सेयाबीन वायदा नवम्बर में गिरावट दर्ज हुई है और फसल के अनुकूल मौसम और समय से बारिश के कारण कीमतों पर दबाव है। सोयाबीन के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की सलाह है कि सोयाबीन वायदा सितंबर की कीमतों में गिरावट जारी रहने की संभावना है और सोयाबीन की कीमते 395 के स्तर से नीचे बनी रह सकती है।
इंदौर में सोयाबीन की हाजिर कीमतें 3390 रुपये रही है। और सोयाबीन का पिछला बंद भाव 34414 रुपये रहा है।
(शेयर मंथन 21 अगस्त 2015)