जीरे में तेजी रह सकती है बरकरार : एसएमसी

नर्यात माँग में सुधार आने के कारण जीरे की हाजिर कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। सीमित स्टॉक के कारण भी कीमतों को मदद मिलती दिख रही है। ऊंझा मंडी में जीरे कीमतों में 15-20 रुपये/20 किग्रा की बढ़ोतरी हुई है। जीरे के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि अधिक उत्पादन और उच्च मुनाफा वसूली के कारण जीरा वायदा सितम्बर की कीमतों में 16,050 रुपये से ऊपर तेजी बरकरार रहने की संभावना है।
ऊंझा में जीरे की हाजिर कीमतें 16,410 रुपय रही हैं। और जीरे की पिछला बंद भाव 16,530 रुपये था।
(शेयर मंथन 21 अगस्त 2015)