चने को मिल सकता है समर्थन : रेलिगेयर

देश में दालों का आयात बढ़ने की रिपोर्टों के कारण गुरुवार को चने के ऊपरी मूल्य स्तरों पर दबाव की स्थिति बनी रही। हालाँकि मंडियों में सटॉक में धीरे धीरे कमी आने और साथ ही चना में त्यौहारी सीजन की माँग निकलने से बाजार धारणा को समर्थन मिलता दिख रहा है। चने के लिए रेलिगेयर की सलाह है कि स्टॉक के धीरे धीरे घटने और नई फसल के आवक में लंबे समय के दखते हुए चने की कीमतो को समर्थन मिलने की संभावना है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 4693 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4664 और फिर 4628 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 4716 रुपये और 4738 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2015)