हल्दी की कीमतों में तेजी की संभावना : एसएमसी

कम बारिश के कारण कर्नाटक और महाराष्ट्र में हल्दी की बुआई में 30% तक की कमी आयी है। मंडियों में कारोबारियो द्वारा हल्दी की माँग बढ़ने से इरोद में फिंगर वेराइटी की हल्दी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। आगामी दिनों में त्यौहारों के कारण खपत और बढ़ने से घरेलू माँग में बढ़ोतरी होने की संभावना हैं। हल्दी के लिये एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि हल्दी वायदा सिंतबर की कीमतों को 7650 रुपये के स्तर पर समर्थन मिल सकता है।
निजामाबाद में हल्दी की हाजिर कीमतें 7559.60 रुपय रही हैं। और हल्दी की पिछला बंद भाव 7588.55 रुपये था।
(शेयर मंथन 24 अगस्त 2015)