ग्वार गम में रहेगी सीमित तेजीं : रेलिगेयर

पिछले कुछ दिनों से ग्वार में मजबूती का रुझान बना हुआ है। मौजूदा मूल्यों स्तरों पर माँग में सुधार होनें से ग्वार गम की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। ग्वार गम के लिए रेलिगेयर की सलाह है कि रुपये की तुलना में डॉलर के मजबूत होनें से ग्वार गम की बाजार धारणा में कुछ सकारात्मक रुझान बन सकता है। लेकिन जब तक ऐसा नही होता तब तक ग्वार गम में सीमित तेजी ही बनी रहेगी।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 8980 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 8800 और फिर 8600 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 9180 रुपये और 9350 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2015)