सरसों में तेजी की संभावना कम : रेलिगेयर

राजस्थान की स्थानीय मंडियों में सरसों की माँग सीमित बनी रहने के बावजूद बीते दिनों सरसों में थोड़ी तेजी देखने को मिली है। सरसों के लिए रेलिगेयर की सलाह है कि पिछले कुछ दिनों में सरसों में हाजिर माँग में थोड़ी सुधार आया है लेकिन निर्यात माँग में कोई इजाफा ना होनें के कारण अगले दो दिनों में सरसों में किसी विशेष तेजी की संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका कल का बंद भाव 4253 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4230 और फिर 4210 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 4285 रुपये और 4305 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2015)