नयी माँग से हल्दी का भाव सुधरा

हल्दी के हाजिर भाव में इरोड में 500 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई।

एसएमसी ग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक कारोबारियों को अच्छी गुणवत्ता वाली हल्दी की नयी माँग मिली है। किसानों की ओर से भी मध्यम और अच्छी गुणवत्ता वाली किस्में बिक्री के लिए लायी गयी हैं। सेलम मध्यम किस्म की हल्दी 8300-8500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिकी जबकि सबसे अच्छी सेलम हल्दी को 8600-8700 रुपये का भाव मिला।

निजामाबाद में हल्दी का हाजिर भाव 7678.10 रुपये के पिछले बंद भाव से बढ़ कर 7747.90 रुपये हो गया। एसएमसी की राय है कि वायदा कारोबार में हल्दी के सितंबर फ्यूचर को 7930 रुपये पर सहारा मिल सकता है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2015)