आज जीरा, हल्दी, रिफाइंड सोयातेल, आरएम सीड में तेजी

एसएमसी ग्लोबल ने अपनी दैनिक कमोडिटी रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि आज के कारोबार में धनिया के वायदा कारोबार में मंदी का रुझान रह सकता है, जबकि जीरा तेज रहने की उम्मीद है। इसके अलावा इलायची में दायरे के अंदर का कारोबार रहने की संभावना है। वहीं हल्दी का रुझान तेज रह सकता है। तिलहनों में सीपीओ और सोयाबीन में मंदी, जबकि रिफाइंड सोयातेल और आरएम सीड में तेजी का अनुमान है। वहीं अन्य जिंसों में चना, कॉटन ऑयल सीड केक, चीनी और मेंथा तेल का रुझान तेज बताया गया है। एसएमसी के मुताबिक यह रुझान एकदिनी (इंट्रा-डे) कारोबार के लिए नहीं, बल्कि थोड़ी ज्यादा अवधि के लिए है।
धनिया अक्टूबर वायदा का बंद भाव 10,922 रुपये का है और इसमें मंदी के सौदों के लिए 11100 रुपये पर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) रखने की सलाह दी गयी है।
जीरा सितंबर (15630) में तेजी के सौदों के लिए स्टॉप लॉस 15,600 रुपये का है। हालाँकि जीरा अक्टूबर (15,975) में मंदी का रुझान बताया गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 16,430 रुपये है।
हल्दी सितंबर वायदा (8050) के तेजी सौदों में 7900 रुपये का स्टॉप लॉस है। इसके अक्टूबर वायदा (8312) का स्टॉप लॉस 8110 रुपये है।
सीपीओ सितंबर (361) के मंदी सौदों में 375 रुपये पर घाटा काटने की सलाह है। रिफाइंड सोया तेल अक्टूबर (569) के लिए तेजी वाले सौदों में घाटा काटने का स्तर 565 रुपये का है। आरएम सीड सितंबर वायदा (4229) के लिए तेजी सौदों का स्टॉप लॉस 4170 रुपये बताया गया है।
सोयाबीन अक्टूबर (3114) में मंदी सौदों के लिए 3200 रुपये का स्टॉप लॉस रखने की सलाह है।
चना सितंबर (4735) के तेजी सौदों में स्टॉप लॉस 4625 रुपये का है।
कॉटन ऑयल सीड केक सितंबर (2033) के तेजी सौदों में 2000 रुपये पर घाटा काटने का स्तर तय करें।
चीनी अक्टूबर (2343) में तेजी सौदों के लिए घाटा काटने का स्तर 2300 रुपये का है।
मेंथा तेल सितंबर (968) के तेजी सौदों के लिए घाटा काटने का स्तर 950 रुपये का है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2015)