चीनी में तेजी की संभावना : एसएमसी

चीनी निर्यात को लेकर सरकार जल्द ही कोई निर्णय ले सकती है। आने वाले दिनों में श्रीलंका, बंग्लादेश, मिस्त्र, इंडोनेशिया में चीनी निर्यात होनें की संभावना बनी हुयी है। माँग में बढ़ोतरी होनें के कारण चीनी की कीमतों को समर्थन मिल सकता है। चीनी के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की सलाह है कि चीनी वायदा अक्टूबर की कीमतों में तेजी बरकरार रह सकती है और कीमतों के 2320 रुपये के ऊपर समर्थन मिलना बरकरार रह सकता है।
कोलकाता में चीनी की हाजिर कीमतें 2620 रुपये है। जबकि पिछला बंद 2630 रुपये था। ( शेयर मंथन 25 अगस्त 2015)