माँग बढ़ने से जीरे में हल्की तेजी : एसएमसी

 खुदरा माँग बढ़ने से जीरे की हाजिर कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

गुजरात के ऊंझा मंडी में जीरे की कीमतों में 20 रु/20 किग्रा की बढ़ोतरी हुई है। जीरे की कीमतें 2400-3315 रुपये का दायरे में है।
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अधिक माँग और कम सप्लाई के कारण कीमतों में तेजी बरकरार रह सकती है। जीरे के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि जीरा वायदा सितम्बर की कीमतें 15500-15800 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।
ऊंझा में जीरे की हाजिर कीमतें 16,371.50 रुपय रही हैं। और जीरे की पिछला बंद भाव 16,371.50 रुपये था।
(शेयर मंथन 28 अगस्त 2015)