जीरे में तेजी की संभावना : एसएमसी

मंडियों में जीरे की कम आवक और अधिक निर्यात माँग के चलते कीमतों को मदद मिल रही है स्थानीय मंडियों में कम होते स्टॉक के कारण भी कीमतों को मदद मिल रही है। स्थानीय मंडियों में लगभग 7-8 लाख जीरा उपलब्ध होने का अनुमान है जबकि मार्च तक कुल 12-14 लाख बैग जीरे की आवश्यकता होगी। जीरे के लिए लिये एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि जीरा वायदा सिंतबर की कीमतों के 16400 रुपये से ऊपर कारोबार में बाधा का सामना कर पड़ सकता है। 

ऊंझा में जीरे की हाजिर कीमतें 16500 रुपय रही हैं। और जीरे की पिछला बंद भाव 16380 रुपये था।
(शेयर मंथन 2 सितंबर 2015)