हल्दी की कीमतों में तेजी की उम्मीद

हल्दी की घरेलू माँग में बढ़त देख जा रही है। तो वहीं 26 अगस्त तक आंध्रप्रदेश में हल्दी की बुआई पिछले वर्ष की समान अवधि के 10,335 हेक्टेयर की तुलना में 11,724 हेक्टेयर में हुई है। तेलंगाना में 26 अगस्त तक हल्दी की बुआई पिछले वर्ष की समान अवधि के 12,000 हेक्टेयर की तुलना में 7,000 हेक्टेयर में हुई है। इरोद बाजार में नयी घरेलू माँग के कारण हल्दी की हाजिर कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
हल्दी के लिये एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि हल्दी वायदा सिंतबर की कीमतों में तेजी बरकरार रह सकती है और कीमतें 8700 रु से 9000 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। क्योंकि माँग और सप्लाई में अंतर रहने का अनुमान है।
निजामाबाद में हल्दी की हाजिर कीमतें 8,450 रुपय रही है। और हल्दी की पिछला बंद भाव 8,264 रुपये था। (शेयर मंथन 4 सितंबर 2015)