स्टॉक में कमी के चलते जीरे में तेजी की संभावना

मंडियों में जीरे के स्टॉक में कमी आती जा रही है जिस कारण जीरे की कीमतों में तेजी की संभावना देखी जा रही है। स्थानीय मंडियों में लगभग 7-8 लाख बैग जीरा उपलब्ध होने का अनुमान है जबकि मार्च तक कुल 12-14 लाख बैग जीरे की आवश्यकता होगी।
जीरे के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि जीरा वायदा सितंबर की कीमतों के तेजी के रूख के साथ 15800-16340 रू के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
ऊंझा में जीरे की हाजिर कीमतें 16,357.20 रुपय रही हैं। और जीरे की पिछला बंद भाव 16,371.50 रुपये था। (शेयर मंथन 4 सितंबर 2015)