चीनी की कीमतों में बढ़त के संकेत

पश्चिमी भारतीय चीनी मिल संगठन द्वारा हाल ही में कराये गये सर्वे के अनुसार आगामी सीजन में महाराष्ट्र में गन्ने की खेती इस सीजन के लगभग बराबर रह सकती है। लेकिन बारिश की अनियमितता के कारण उत्पादकता में 25-30% की गिरावट हो सकती है। हाजिर बाजारों में आवक स्थानीय खरीददारी के लगभग बराबर है इसलिए कीमतों पर फिलहाल कोई दबाव नही है।
चीनी के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की सलाह है कि चीनी वायदा अक्टूबर की कीमतों में बढ़त जारी रह सकती है। और कीमतों में 2500 रू तक की बढ़त दर्ज हो सकती है। क्योंकि कारोबारियों को अधिक निर्यात की उम्मीद है।
कोलकाता में चीनी की हाजिर कीमतें 2746.90 रुपये रही है। और चीनी का पिछला बंद भाव 2765 रुपये रहा है।
(शेयर मंथन 4 सितंबर 2015)