चीनी की कीमतों में नरमी के संकेत

चीनी के कारोबारियों को चीनी के निर्यात में तेजी आने की उम्मीद है। हाजिर बाजारों में आवक और स्थानीय खरीददारों की माँग लगभग बराबर है। इसलिए अभी चीनी की कीमतों पर कोई दबाव नहीं दिख रहा है।
चीनी के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि चीनी वायदा अक्टूबर की कीमतों पर उच्च मुनाफा वसूली के कारण दबाव रह सकता है। और कीमतें 2400-2460 रु के दायरे में कारोबार कर सकती है।
कोलकाता में चीनी का बंद भाव 2728.20 रुपये रहा है जबकि चीनी का पिछला बंद भाव 2770 रुपये था।
(शेयर मंथन, 8 सितंबर 2015)