चने को मिल सकता है समर्थन : रेलिगेयर

दालों के आयात बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा लिए गये निर्णयों के कारण सोमवार को चने में तेजी थोड़ी सीमित ही बनी रही।

चना पिछने कुछ दिनों में 5000 रुपये प्रति क्विंटल की बाधा को पार कर चुका है। आने वाले समय में त्यौहारी सीजन के कारण चने की माँग में और तेजी आने की संभावना है। चने के लिए रेलिगेयर का अनुमान है कि घरेलू माँग में इजाफा होने और मंडियों में स्टॉक में कमी आने के कारण चने की कीमत को समर्थन मिल सकता है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 5046 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 5008 और फिर 4956 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 5116 रुपये और 5144 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 8 सितंबर 2015)