हल्दी की कीमतों में जारी रहेगी गिरावट : एसएमसी

हल्दी की माँग में गिरावट देखी जा रही है।


कल के कारोबार में ज्यादातर मसालों की माँग में गिरावट देखी गयी। हल्दी वायदा आक्टूबर के भाव ने 8450 के नीचले स्तर को पार कर लिया है। आंध्र प्रदेश समेत अन्य हल्दी उत्पादक क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश के कारण कीमतों में नरमी देखी जा रही है। हल्दी के कीमतों के अभी और टूटने की संभावना है।
हल्दी के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि हाजिर बाजारों में कमजोर माँग के चलते हल्दी वायदा सितंबर की कीमतें गिर कर 8200 रु के स्तर तक पहुँच सकती है। (शेयर मंथन, 9 सितंबर 2015)