कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के संकेत

उत्तरी सागर में तेल उत्पादन में आयी तेजी की खबरों और अधिक सप्लाई की खबरों के कारण कच्चा तेल वायदा की कीमतों में 3% से अधिक की गिरावट दर्ज हुई है। पिछले हफ्ते अमेरिकी तेल रिंगों की संख्या 675 से 13 कम होकर 662 रह गयी थी। ओपेक तेल उत्पादन बढ़ाने को लेकर अडिग हैं क्योंकि इन देशों के पास अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कोई विकल्प नहीं है।
कच्चे तेल के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटिज (SMC Global Securities) की सलाह है कि कच्चा तेल वायदा की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है। कुल मिलाकर कीमतें एमसीएक्स में 2900-3000 रु के दायरे में कारोबार कर सकती है। नेचुरल गैस वायदा कीमतों के 175-183 रु के दायरे में रहने की संभावना है।
(शेयर मंथन,10 सितंबर 2015)