कम आवक के चलते सोयाबीन की कीमतें स्थिर

शुक्रवार को सोयाबीन में जबरदस्त बिकवाली का रुझान देखने को मिला। इस वर्ष सोयाबीन की उपज 46.9 बुशल प्रति एकड़ रहने का अनुमान है जो पिछले वर्ष की रिकार्ड 47.8 बुशल प्रति एकड़ की उपज के बाद अब तक की सबसे ज्यादा उपज होगी।
सोयाबीन के लिए रेलिगेयर की सलाह है कि मध्य प्रदेश की कुछ मंडियों में नई फसल की आवकों के निकलने के समाचार मिल रहे हैं। हालाँकि, इन नयी आवकों का आकार फिलहाल काफी कम है जिससे किमतों पर कोई विशेष दबाव की स्थिति नहीं बन पा रही है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 3201 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3180 और फिर 3160 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 3222 रुपये और 3250 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2015)