लाल मिर्च में तेजी के संकेत

मंडियों में लाल मिर्च की कीमतों में तेजी के संकेत देखे जा रहे हैं।


इस समय आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना के कोल्ड स्टोरेज में 40 लाख बैग लाल मिर्ची के होने की संभावना है। अगर आन्ध्र और तेलंगाना की बाँधों में जलस्तर नहीं बढ़ाया गया तो लाल मिर्च की कीमतों में उछाल आने की संभावना जताई जा रही है।
लाल मिर्च के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि कम होते स्टॉक और उत्पादन में गिरावट के चलते लाल मिर्च वायदा सितंबर की कीमतों को 11,100 रु के स्तर पर समर्थन मिल सकता है।
(शेयर मंथन, 15 सितंबर 2015)