हल्दी की कीमतों में गिरावट की संभावना

हल्दी की अक्टूबर वायदा कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।

हालाँकि हाजिर बाजारों में अच्छी क्वालिटी की हल्दी की माँग बनी हुई है। अगर हल्दी की आपूर्ति की बात करें तो इस साल हल्दी की आपूर्ति में कमी आ सकती है क्योंकि हल्दी की उत्पादन में गिरावट देखी जा रही है। आंध्र प्रदेश समेत अन्य हल्दी उत्पादक क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश के कारण फिलहाल कीमतों में नरमी देखी जा रही है।

हल्दी के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि हल्दी वायदा अक्टूबर की कीमते 7900 रु के स्तर तक गिर सकती है।
निजामाबाद में हल्दी की हाजिर कीमतें 8250 रुपये रही हैं। और हल्दी की पिछला बंद भाव 8250 रुपये था।
(शेयर मंथन  15 सितंबर 2015)