चने में रहेगी सीमित तेजी: रेलिगेयर

आधिकारिक रिपार्टों के अनुसार देश में मानसून कमजोर रहने के बावजूद 11 सितंबर 2015 तक लगभग 110.08 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ दलहनी फसलों की बुआई हो चुकी है। जबकि इसकी तुलना में पिछले वर्ष की समानावधि में मात्र 99.14 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पायी थी। दलहनी फसलो की बुआई बढ़ने से कीमतों में तेजी सीमित बनी हुई है। इसके अतिरिक्त चने में त्यौहारी सीजन की माँग निकलने से चने की कीमतों में मजबूती की रुझान बना हुआ है। चने के लिए रेलिगेयर की सलाह है चने की अच्छी बुआई के चलते तेजी सीमित रहने की उम्मीद है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 4374 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4288 और फिर 4140 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 4444 रुपये और 4488 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2015)