जीरे की कीमतें दबाव की स्थिति में

कमजोर कारोबारी गतिविधियों के कारण सोमवार को जीरे में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है।

गुजरात में बारिश की संभावना को देखते हुए भी वर्तमान में जीरे पर दबाव की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय मंडियों में स्टॉक कम होने से भी कीमतों को निचले स्तर पर मदद मिल रही है। स्थानीय मंडियों में लगभग 7-8 लाख जीरा उपलब्ध होने का अनुमान है जबकि मार्च तक कुल 12-14 लाख बैग जीरे की आवश्यकता होगी। जीरे के लिए रेलिगेयर की सलाह है जीरे की कीमतों में अभी दबाव की स्थिति बनी रह सकती है।
एनसीडीईएक्स में अक्टूबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 15830 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 15710 और फिर 15580 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 15925 रुपये और 16040 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2015)