हल्दी की कीमतों में अभी गिरावट रहेगी जारी

हल्दी की वायदा अक्टूबर कीमतों में लगातार गिरावट जारी है।

मंडियों में माँग में कमी के चलते हल्दी की कीमतें काफी टूट चुकी हैं। व्यापारी उत्तर भारत से नयी माँग मिलने की प्रतिक्षा कर रहे हैं। इसलिए व्यापारी सिर्फ अच्छी किस्म की हल्दी खरीद रहे हैं।  जिस कारण बाजार में औसत किस्म की हल्दी की खरीददारी में गिरावट देखी जा रही है। मंडियों में अब तक सिर्फ 55% औसत किस्म की हल्दी की ही बिक्री हुई है। इरोड टर्मरिक मर्चेन्ट्स एसोसिएशन सेल्स यार्ड में फिंगर वेरायटी की कीमतें 5155-7685 रु/क्विंटल हैं और रूट वेरायटी की कीमतें 5100/7558 रु/क्विंटल हैं। हल्दी के लिये एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि हाजिर बाजारों में कमजोर माँग के चलते हल्दी वायदा सितंबर की कीमतों को 7500 रु के स्तर तक जा सकती है।
(शेयर मंथन 16 सितंबर 2015)