सरसों की कीमतें रह सकती है स्थिर

सरसों वायदा अक्टूबर की कीमतों में अभी स्थिरता बनी रहेगी।

घरेलू माँग में चल रही स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कम आपूर्ति को देखते हुए सरसों की कीमतों में कम ही उतार-चढ़ाव आने की संभावना है। युक्रेन में चल रहे सुखे के कारण वैश्विक स्तर पर सरसों के उत्पादन 40% तक घटने की संभावना जतायी जा रही है। ॉ
सरसों के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि सरसों के वायदा कारोबार में ज्यादा हलचल देखने को नहीं मिलेगी। इसकी कीमतों को 4260 रुपये के आसपास समर्थन मिल सकता है। (शेयर मंथन 16 सितंबर 2015)