हल्दी की कीमतों में गिरावट के संकेत

मंडियों में घटिया किस्म की हल्दी की आपूर्ति के कारण तीन दिनों में हल्दी की कीमतों में काफी गिरावट दर्ज हुई है।
फिंगर किस्म की हल्दी में 700 रुपये प्रति क्विंटल गिरावट दर्ज हुई है। तो वहीं रूट किस्म की हल्दी में 600 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुई है।
लेकिन इस हफ्ते हल्दी की निर्यात माँग अच्छी बनी हुई है। इसलिए व्यापारी सिर्फ अच्छी किस्म की हल्दी खरीद रहे हैं।
हल्दी के लिये एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि हाजिर बाजारों में कमजोर माँग के चलते हल्दी वायदा सितंबर की कीमतें 7400 रुपये के स्तर तक जा सकती है।
(शेयर मंथन, 18 सितंबर 2015)