एसएमसी ने अपनी टेक्नो-फंडामेंटल रिपोर्ट में नवंबर सोयाबीन वायदा के लिए एनसीडीईएक्स में मौजूदा भाव पर 3390 रुपये के लक्ष्य के साथ एक से तीन हफ्ते के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। इस खरीदारी सौदे में ब्रोकिंग फर्म ने 3150 रुपये के स्तर से नीचे पर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) रखने के लिए कहा है। इंदौर के हाजिर (स्पॉट) बाजार में आवक आनी शुरू हो गयी है। बताया जा रहा है कि आवक की गुणवत्ता अच्छी है, इससे स्टॉकिस्टों की ओर से माँग बढ़ी हुई है। तीन दशक में पहली बार साल-दर-साल सूखा पड़ने से इस साल भारत में बुवाई क्षेत्र में वृद्धि के बावजूद सोयाबीन की उपज कम रहने की आशंका है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के सोयाबीन उपजाऊ क्षेत्रों में फसल नमी की कमी के चलते पीली पड़नी शुरू हो गयी है।
ताजा आकलन के मुताबिक कुल बुवाई क्षेत्र में 12% फसल अत्यंत खराब स्थिति में है, 17% फसल दबाव में है, 60% सामान्य स्थिति में है, 12% अच्छी स्थिति में है और महज 6% ही अत्यंत अच्छी स्थिति में है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में फसल में विभिन्न प्रकार के कीड़े लगने की रिपोर्ट भी है।
मुर्गी पालन की घरेलू मौसमी माँग में वृद्धि सोया आहार की माँग बढ़ायेगी जिससे आगामी दिनों में सोया आहार की कीमतें बढ़ सकती हैं। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2015)