हल्दी और इलायची में मंदी, जीरा तेज : एसएमसी

एसएमसी इन्वेस्टमेंट्स ऐंड एडवाइजर्स ने मंगलवार के कारोबार में हल्दी और इलायची में मंदी, जीरा में तेजी और धनिया में मिला-जुला रुझान रहने के अनुमान जताये हैं।

इसने अपनी दैनिक कमोडिटी रिपोर्ट में कहा है कि हल्दी अक्टूबर (पिछला बंद भाव 7464) में 7790 रुपये पर घाटा काटने के स्तर या स्टॉप लॉस के साथ मंदी का रुझान है। वहीं हल्दी नवंबर (7746) में भी मंदी का रुझान है और इसमें घाटा काटने का स्तर 8060 रुपये है। इलायची अक्टूबर वायदा (832.40) में 845 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रख कर मंदी का रुझान रखने की सलाह दी गयी है। इसी तरह इलायची नवंबर वायदा (849.20) में भी मंदी का रुझान है और घाटा काटने का स्तर 865 रुपये का है।
दूसरी ओर जीरा अक्टूबर (15830) में 15600 पर घाटा काटने के स्तर के साथ और जीरा नवंबर (16100) में 15900 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रख कर तेजी का नजरिया रखने के लिए कहा गया है। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2015)