हल्दी में नरमी के संकेत

बुधवार को भी हल्दी में गिरावट का ही रुझान बना रहा जिसका मुख्य कारण हल्दी की निर्यात माँग में नरमी का बना रहना है।

हालाँकि उत्पादक क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से हल्दी की उत्पादकता में सुधार की संभवाना ने भी वर्तमान में कारोबारी धारणा पर दबाव बढ़ाया हुआ है। आंध्र प्रदेश समेत अन्य हल्दी उत्पादक क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण फसल के कुछ बेहतर होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन हल्दी के कीमतों के अभी और टूटने की संभावना बनी हुई है।
एनसीडीईएक्स में अक्टूबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 7376 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 7268 और फिर 7180 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 7488 रुपये और 7540 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 1 अक्टूबर 2015)