हल्दी में तेजी की संभावना: एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज

आगामी दिनों में सटॉकिस्ट और निर्यात माँग में बढ़ने के कारण मंडियों में हल्दी 8300-8500 के स्तर को छू सकती है।

सर्दी में और त्यौहारी सीजन में हल्दी की घरेलू और निर्यात माँग बढ़ने की संभावना देखी जा रही है। कारोबारियों का उम्मीद है कि अक्टूबर मध्य तक नयी निर्यात माँग बाजार में देखने को मिल सकती है।
हल्दी के लिये एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि हल्दी की कीमतों में तेजी आने की संभावना बनी हुई है।
निजामाबाद में हल्दी की हाजिर कीमतें 8,030 रुपये रही हैं। और हल्दी की पिछला बंद भाव 7980.40 रुपये था
(शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2015)