जीरे की कीमतें दबाव की स्थिति में

वर्तमान समय में पानी की पर्याप्त उपलब्धता के बाद प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में समय से बुआई के कारण कीमतों पर दबाव पड़ रहा है। जीरा उत्पादक मुख्य राज्यों में कम बारिश के चलते मंडियों में जीरे की स्टॉक में कमी आयी है जिस कारण जीरे की कीमतों पर दबाव बना हुआ है।
आगामी त्यौहारी सीजन, मंडियों में जीरे के स्टॉक में कमी और खुदरा माँग में बढ़ोतरी होने की संभावना के चलते जीरे की कीमतों को समर्थन मिल सकता है।
जीरे के लिये एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि जीरा वायदा नवंबर की कीमतें 16000-16400 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं।

ऊंझा में जीरे का बंद भाव 16,464.60 रुपये रहा है। वहीं जीरे का पिछला बंद भाव 16403.30 रुपये था। (शेयर मंथन 13 अक्टूबर 2015)