इलायची में तेजी की संभावना

इलायची की आवक में कमी के चलते इलायची की हाजिर कीमतों में तेजी का रूझान है।

आगामी त्यौहारी और वैवाहिक सीजन के लिए घरेलू कारोबारी खरीददारी कर रहे हैं। निर्यातक ने भी 150 टन इलायची की खरीददारी की है। मौजूदा सीजन में 10 अक्टूबर तक कुल आवक लगभग 7795 टन हो गयी है।
इलायची वायदा अक्टूबर की कीमतों के 810-825 रुपये के दायरे में स्थिर कारोबार करने की संभावना है।
वंदनमेन्दू में इलायची की हाजिर कीमतें 814 रुपय रही हैं और इलायची की पिछला बंद भाव 810.30 रुपये था। (शेयर मंथन 13 अक्टूबर 2015)