हल्दी में तेजी की संभावना

स्थानीय मांग बढ़ने के कारण प्रमुख बाजारों में हल्दी की कीमतों को मदद मिल रही है। कुछ कारोबारियों को ऑर्डर मिला है और वो अच्छी क्वालिटी की हल्दी की खरीददारी कर रहे हैं। मौजूदा कीमतों किसानों के लिए अत्यंत उपयुक्त है। इरोद टर्मरिक मर्चेन्ट्स एसोसिएशन सेल्स यार्ड में फिंगर वेरायटी की कीमतें 5599- 8589 रुपये/क्विंटल हैं और रूट वेरायटी की कीमतें 5408-7855 रुपये/क्विंटल है। कारोबारियों का उम्मीद है कि अक्टूबर मध्य तक नयी निर्यात माँग बाजार में देखने को मिल सकती है।
हल्दी के लिये एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि हल्दी की कीमतों में तेजी आने की संभावना बनी हुई है।
निजामाबाद में हल्दी की हाजिर कीमतें 8,030.40 रुपये रही हैं और हल्दी की पिछला बंद भाव 8030.40 रुपये था
(शेयर मंथन 13 अक्टूबर 2015)