चने में सीमित तेजी की संभावना

चने की कीमतों में तेजी की संभावना बनी हुई है।


चने के स्टॉक में कमी देखी जा रही है। स्थानीय मंडियों में लगभग 5-6 लाख टन चने का भंडार होने का अनुमान है। जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में कुल भंडार 8-9 लाख टन था। आगामी त्यौहारी सीजन के चलते चने की माँग में बढ़ोतरी हो सकती है जिस कारण चने में तेजी की संभावना बनी हुई है।
चने के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की सलाह है कि चना वायदा सितंबर की कीमतें तेजी के रुख के साथ 5060 रुपये से ऊपर कारोबार कर सकती है।
दिल्ली में चने की हाजिर कीमतें 5166.65 रुपये रही है। चने का पिछला बंद भाव 5284.85 रुपये रहा है।
(शेयर मंथन 13 अक्टूबर 2015)