चने की कीमतों में रह सकती है सीमित तेजी

चना वायदा नवंबर की कीमतों को 5350 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। सरकार कीमतों को काबू करने के लिए 2000 टन अतिरिक्त दाल का आयात कर रही है। स्थानीय मंडियों में लगभग 5-6 लाख टन चने का भंडार होने का अनुमान है जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में कुल भंडार 8-9 लाख टन था ।
चने के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की सलाह है कि चने में सीमित तेजी बनी रह सकती है।
दिल्ली में चने की हाजिर कीमतें 5325.90 रुपये रही है। चने का पिछला बंद भाव 5300 रुपये रहा है।
(शेयर मंथन 15 अक्टूबर 2015)