चने में तेजी की संभावना : रेलिगेयर

बाजार धारणा में मजबूती का रुझान बने रहने के कारण बुधवार को चने के ऊपरी भावों पर मुनाफा वसूली देखने को मिली। त्यौहारी सीजन के बीच दालों की घरेलू माँग में उछाल आने से चने में तेजी बनी हुई है क्योंकि वर्तमान में मंडियों में स्टॉक कमजोर बताया जा रहा है।

दालों के ज्यादा से ज्यादा आयात और अन्य माध्यमों के जरिए कीमतों को नियंत्रित किये जाने के सरकारी प्रयासों के बावजूद पिछले सप्ताह चना में सीमित तेजी देखने को मिली।
खरीफ दालों के उत्पादन में गिरावट की संभावना के बीच मंडियों में चने के स्टॉक में कमी आने और मौजूदा निचले मूल्य स्तरों पर अच्छी माँग निकलने से चना की वायदा कीमतों में अच्छी तेजी देखने को मिली है।
चने के लिए रेलिगेयर की सलाह है कि स्टॉक के धीरे धीरे घटने और नई फसल के आवक में लंबे समय के दखते हुए चने की कीमतो को समर्थन मिलने की संभावना है।
एनसीडीईएक्स में अक्टूबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 5251 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 5214 और फिर 5168 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 5320 रुपये और 5388 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2015)