सोयाबीन में तेजी की संभावना - एसएमसी

सोयबीन वायदा (दिसंबर) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 2,840-2,910 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है।

मिलों की ओर से सीमित माँग के कारण बेंचामार्क बाजार इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 25 रुपये बढ़ कर 2,575-2,775 रुपये के दायरे में हैं। पिछले सीजन के 8.20 लाख बैग की तुलना में इस वर्ष सोयाबीन की आवक कम हो कर 7.50 लाख बैग रह गयी है। मध्य प्रदेश में प्लॉट डिलीवरी के लिए सोयाबीन की कीमतें 2,750-2,815 रुपये के दायरे में है, जबकि महाराष्ट्र में प्लॉट डिलीवरी के लिए सोयाबीन की कीमतें 2,730-2,925 रुपये के दायरे में है। रिफाइंड सोया तेल वायदा (दिसंबर) की कीमतों के 712-720 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है, ऐसी खबर है। संभावना है कि भारत कच्चे तेल और रिफाइंड तेलों के आयात पर आयात कर बढ़ाने का विचार कर रहा है। घरेलू तेल मिलों को आयातित खाद्य तेलों से तगड़ी चुनौती मिल रही है। जिससे सोयाबीन की माँग कम हो रही है और कीमतों में गिरावट हो रही है। सीपीओ वायदा (नवंबर) की कीमतों के 561-571 के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। मलेशियन पॉम ऑयल की कीमतों में तेजी के कारण बेंचमार्क कांडला बंदरगाह पर रिफाइंड पॉम ऑयल कीमतें 7 रुपये बढ़कर 612 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम के स्तर पर पहुँच गयी है। सरसों वायदा (दिसंबर) की कीमतों के 3,945-4,000 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है। मिलों की ओर से अधिक माँग के कारण बेंचमार्क जयपुर बाजार में सरसों की कीमतों में बढ़तरी हुई है। मिलों को उम्मीद है की भारत सरकार कैनोला तेलों के आयात पर शुल्क में बढ़ोतरी कर सकती है। इसलिए अधिक कीमतों पर सरसों की खरीदारी से बचने के लिए वे थोक मात्रा में खरीदारी कर रही हैं। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2017)