सोयाबीन में तेजी और रिफाइंड सोया तेल, सरसों के सीमित दायरे में कारोबार की संभावना - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (दिसंबर) की कीमतें 3,100-3,200 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती हैं।

सरकार ने सोयाबीन के निर्यात की बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन को 2% बढ़कर 7% कर दिया है। कम आपूर्ति के बीच सीमीत माँग के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 2,800-3,000 रुपये पर स्थिर हैं। बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 22,700 रुपये टन हो गयी हैं। 05 दिसंबर 2017 तक कांडल बंदरगाह पर भारतीय सोयामील की कीमतें 375 डॉलर प्रति टन हैं, जबकि रॉटरडम में अर्जेन्टिना के सोयाबीन की कीमतें 388 डॉलर प्रति टन हैं। रिफाइंड सोया तेल वायदा (जनवरी) की कीमतों के 736-744 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना हैं। हाजिर बाजारों में सोया तेल की खुदरा माँग कम होने से अधिकंश थोक कारोबारी काफी कम खरीदारी कर रहे हैं। सीमित आवक के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोया तेल की कीमतें 725 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम पर स्थिर हैं। इसके अतिरिक्त निकट भविष्य की आवश्कताओं को पूरा करने के लिए बंदरगाहों और पाइपलाइन में प्रर्याप्त स्टॉक है। सीपीओ वायदा (दिसंबर) की कीमतों में 574-582 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं। कम माँग के कारण बेंचमार्क कांडल बंदरगाह पर रिफाइंड पॉम ऑयल की कीमतें 2 कम होकर 640 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम हो गयी है। सरसों वायदा (जनवरी) की कीमतें 4,050-4,095 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। अधिक कीमतों पर काम माँग के कारण बेंचमार्क बाजार जयपुर में सरसों की कीमतें 20 रुपये से घट कर 4,205 प्रति 100 किलो ग्राम के स्तर पर पहुँच गयी हैं। मार्जिन कम होने के कारण मिलों नें भी खरीदारी कम कर रही है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2017)