सोयाबीन, रिफाइंड सोया तेल और सीपीओ में तेजी का रुझान - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (जनवरी) की कीमतों के 3,060-3,015 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं। कम आपूर्ति के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 20 रुपये से बढ़ कर 2,900-3,900 रुपये हो गयी है।

सोयाबीन में गिरावट हुई हैं। आवक के कम होते जाने के कारण बाजार में तेजी का सेंटामेंट है। किसान अधिक कीमतों की उम्मीद से अपने स्टॉक को रोक कर रखे हुए हैं। रिफाइंड सोया तेल वायदा (जनवरी) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 720-726 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं। कमजोर माँग के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोया तेल की कीमतें 712 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम पर स्थिर है। सीपीओ वायदा (जनवरी) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 557-555 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं। नयी माँग के कारण बेंचमार्क कांडला बंदरगाह पर रिफाइंड पॉम ऑयल की कीमतों में 5 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम की बढ़ोतरी हुई हैं। कारोबारियों के अनुसार दिसंबर आरबीडी पॉमोलीन की कीमतों में 35 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम की गिरावट हुई थी इसलिए मौजूदा स्तरों पर खरीदारी कर रहे हैं। कम उत्पादन और अधिक निर्यात के कारण मलेशियन बीएमडी में पॉम ऑयल वायदा की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है और मार्च डिलीवरी की कीमतें 2.16% की बढ़त के साथ 2,504 रिंगिट प्रति टन के स्तर पर पहुंच गयी है। सरसों वायदा (जनवरी) की कीमतें 3,960-4,040 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार कर सकती है। कृषि मंत्रालय के अनुसार देश में सरसों की कुल बुआई 6.3 मिलियन हेक्टेयर से अधिक हो गयी है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 7.9% कम है। राज्यस्थान में सरसों की कुल बुआई पिछले वर्ष की तुलना में 26.1% कम हुई हैं। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2017)