कपास (अप्रैल) में गिरावट और कॉटन ऑयल सीड केक (जनवरी) में नरमी का रुझान - एसएमसी

कपास वायदा (अप्रैल) में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली हो सकती है और कीमतों के 1,010 रुपये तक लुढ़कने की संभावना हैं।

हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद खरीदारों द्वारा खरीदारी कम किये जाने और आवक बढ़ने के कारण कीमतों पर दबाव रह सकता है। लेकिन अधिक उत्पादन अनुमान के बावजूद किसानों की ओर से बिक्री कम होने के कारण बाजार में आवक अनुमान के अनुकूल नही हो रही है। लेकिन कपास की भंडारण सुविधा किसानों के पास नही होने से आवक में शीघ्र ही बढ़ोतरी हो सकती है। चना वायदा (मार्च) कीमतों को 3,740 रुपये के स्तर पर सपोर्ट रहने की संभावना है और कीमतों की गिरावट पर रोक लग सकती है। 1 जनवरी 2018 से चना वायदा के सभी मौजूदा और आगे जारी होने वाले कॉन्टैक्ट की बिक्री पर 15% विशेष मार्जिन 5% मौजूदा विशेष मार्जिन के अलावा लगा दिया गया है। कॉटन ऑयल सीड केक वायदा (जनवरी) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 1,760-1,810 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। सीमित माँग के कारण बेंचमार्क कड़ी बाजार में कॉटन ऑयल सीड केक की कीमतें 1,880 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम हो गयी हैं। लंबी अवधि में अधिक कीमतों के अनुमान से स्टॉकिस्टों और पशु आहार निर्माताओं की ओर से कॉटन ऑयल सीड केक की अधिक माँग हो रही है। पिछले एक हफ्ते में स्टॉकिस्टों ने थोक खरीदारी की है, जिससे कीमतों को मदद मिली हैं। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2017)