सोयाबीन, रिफाइंड सोया तेल में तेजी और सरसों में नरमी का रुझान - एसएससी

सोयाबीन वायदा (फरवरी) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 3,300-3,320 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना हैं।

माँग में बढ़ोतरी होने के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 50 रुपये बढ़ कर 3,150-3,250 रुपये के दायरे में पहुँच गयी हैं। कारोबारियों के अनुसार मिलों को आगामी दिनों में सोयामील की स्थानीय माँग में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, इसलिए वे अपना स्टॉक जमा करने के लिए थोक मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त सोयाबीन की पेराई मार्जिन 300 रुपये प्रति टन होने के कारण भी मिलों द्वारा किसानों को अधिक कीमतों का प्रस्ताव किया जा रहा है। रिफाइंड सोया तेल वायदा (फरवरी) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 773-747 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। वैश्विक रुझानों में तेजी के साथ ही आगामी मकर सक्रांति के लिए घरेलू बाजार में बेहतर माँग के कारण बेंचमार्क इंदौर बाजार में रिफाइंड सोया तेल की हाजिर कीमतें 5 रुपये से बढ़ कर 740 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम हो गयी है। सीपीओ वायदा (फरवरी) की कीमतों के 560-570 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। मलेशियन पॉम ऑयल की कीमतों में नरमी और सुस्त कारोबार के कारण बेंचमार्क कांडला बंदरगाह पर रिफाइंड पॉम ऑयल कीमतें 5 रुपये कम होकर 625 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम हो गयी है। बोर्ड द्वारा 10 जनवरी को जारी किये जाने वाले पॉम ऑयल के माँग-आपूर्ति के आँकड़ो से पहले कारोबार सावधान रह सकती हैं। सरसों वायदा (जनवरी) कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 4,075-4,170 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। वर्तमान समय में घरेलू बाजार में नयी फसल की आवक होने तक सरसों की पर्याप्त आपूर्ति है। इसलिए मिलें थोक खरीदारी की जल्दी में नही हैं। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2018)