जीरे में नरमी और धनिया में तेजी का रुझान - एसएमसी

हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 7,450-7,620 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

इरोद के हाजिर बाजारों में कम माँग के कारण हल्दी की कीमतों में गिरावट हुई। सभी बाजारों में अच्छी क्वालिटी की फिंगर वेराइटी की कीमतें 7,800 रुपये तक पहुँच गयी हैं। इरोद टर्मरिक मर्चेट एसोसिएशन सेल्स यार्ड में फिंगर वेराइटी की कीमतें 5,555-8,339 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेरायटी की कीमतें 5,209-7,803 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में हैं। जीरा वायदा (जनवरी) की कीमतें नरमी के रुझान के साथ साइडवेज कारोबार कर सकती हैं। जीरे की कीमतों के 21,600 के स्तर पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। सीमित माँग के कारण गुजरात के हाजिर बाजारों में कीमतों में स्थिरता है। मौजूदा सीजन में अधिक उत्पादन की संभावना से कीमतों में गिरावट होने की आशंका से खरीदारी थोक से दूरी बनाये हुए हैं। अधिक कीमतों पर निर्यात माँग भी काफी कम है। विदेशी खरीदार नयी फसल की थोक आवक का इंतजार कर रहे हैं। धनिया वायदा (जनवरी) की कीमतों में 5,750-5,800 रुपये तक बढ़त दर्ज किये जाने की संभावना है। मध्य प्रदेश के गुना बाजार में धनिया की कीमतों में तेजी क रुझान है, जबकि राजस्थान के बाजारों में धनिया की कीमतें सपाट है। मौजूदा सीजन में धनिया की बुआई में भारी गिरावट के बीच कम उत्पादन अनुमान के कारण कीमतों को मदद मिलने की संभावना है। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2018)