सोयाबीन में तेजी, जबकि रिफाइंड सोया तेल, सीपीओ और सरसों के दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (फरवरी) की कीमतों में 3,450 रुपये के नजदीक सपोर्ट के साथ तेजी का रुझान रहने की संभावना है।

लेकिन उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से इंकार नही किया जा सकता है। घरेलू खपत और निर्यात के लिए सोयाबीन की बेहतर माँग के कारण देश के हाजिर बाजारों में तेजी का रुझान है। पॉल्ट्री किसान मौजूदा कीमतों पर सोयामील की खरीदारी कर रहे है क्योंकि मौजूदा समय में ब्रॉयलर चिकन की अधिक माँग हो रही है। आगामी दिनों में सोयामील की माँग में बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना है। रिफाइंड सोया तेल वायदा (फरवरी) की कीमतों के 737-742 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। सोया तेल की लगातार माँग के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोया तेल की कीमतों में नरमी के कारण घरेलू बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी नही हो रही है। सीपीओ वायदा (फरवरी) की कीमतों के 561-567 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। घरेलू बाजारों में माँग कम होने से नरमी का सेंटीमेंट है। यूरोपीय नीति निर्माताओं द्वारा 2021 से मोटर ईंधनों में पॉम ऑयल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध को मंजूरी दिये जाने की खबरों से भी कीमतों में नरमी का रुझान है। सरसों वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 4,070-4,140 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। कृषि मंत्रालय के अनुसार पिछले गुरुवार तक देश में सरसों का कुल उत्पादन क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में 5% की कमी के साथ 6.7 मिलियन हेक्टेयर रह गया है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2018)