कॉटन ऑयल सीड केक, ग्वारसीड और ग्वारसीड में नरमी का रुझान - एसएमसी

कॉटन ऑयल सीड केक वायदा (मार्च) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 1,685-1,730 के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

पशु आहार निर्माताओं की ओर से कमजोर माँग के कारण बेंचमार्क कड़ी बाजार में कॉटन ऑयल सीड केक की कीमतें 1,635 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम पर स्थिर हैं। पशु आहार निर्माता मौजूदा कीमतों पर कॉटन ऑयल सीड केक की खरीदारी नही करना चाहते हैं और अन्य सस्ते पशु आहार विकल्पों की खरीदारी कर रहे हैं। कपास वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 970-995 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। पिछले एक महीने से सुस्त आपूर्ति के कारण देश में 350 लाख बेल कपास उत्पादन के अनुमान को लेकर आशंका बढ़ गयी है। कुछ कारोबारियों का मानना है कि मौजूदा सीजन में भी देश में 330 लाख बेल ही उत्पादन हुआ है जबकि कुछ कारोबारियों को विश्वास है कि किसान कपास को रोक कर रखे हुए हैं और क्वालिटी के हिसाब से कीमतें 4,400-5,300 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में हैं। ग्वारसीड वायदा (मार्च) की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों में 4,300 रुपये तक गिरावट हो सकती है और ग्वारगम वायदा (मार्च) की कीमतों में 9,700 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। राजस्थान सरकार के नवीनतम उत्पादन अनुमान के कारण कीमतों पर दबाव पड़ रहा है। 2017-18 में राजस्थान में ग्वारसीड का उत्पादन 15.44 लाख टन की तुलना में 10% अधिक है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)