सीपीओ ले लिए बाधा, सरसों में तेजी का रुझान - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (मार्च) की कीमतों के 3,650-3,850 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
हाजिर बाजार में नरमी रुझान के कारण कीमतों की बढ़त पर रोक लगी रह सकती है। सोयामील की कमजोर माँग के कारण देश के प्रमुख हाजिर बाजरों में सोयाबीन की कीमतों में नरमी का रुझान रह सकता है। मिलों की ओर से कम माँग के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 50 रुपये कम होकर 3,500-3,650 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम हो गयी हैं। सोयामील की कीमतें 300 रुपये की कमी के साथ 31,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी हैं। रिफाइंड सोया तेल वायदा (मार्च) की कीमतें 748-755 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार कर सकती हैं। कमजोर माँग के बावजूद वैश्विक रुझानों में तेजी और कम उपलब्धता के कारण बेंचमार्क बाजार में इंदौर में सोया तेल की कीमतें 742-745 रुपये के दायरे में कारोबार कर रही हैं। सीपीओ वायदा (मार्च) की कीमतों को 595 रुपये स्तर पर रेजिस्टेंस रहने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी रुझान के कारण कीमतों पर दबाव रह सकता है। रिंगिट के मजबूत होने, कमजोर माँग और अधिक स्टॉक के कारण मलेशियन पॉम ऑयल वायदा की कीमतों में नरमी का रुझान है। सरसों वायदा (अप्रैल) की कीमतों के तेजी रुझान के साथ 4,065-4,140 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है। नयी फसल की बढ़त माँग के कारण मिलों की ओर से कमोजर माँग के कारण बेंचमार्क जयपुर बाजार में सरसों की कीमतों में गिरावट हुई है और कीमतें 60 रुपये कम होकर 40,85-40,90 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम हो गयी हैं। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2018)