कॉटन में तेजी का रुझान, मेंथा ऑयल और ग्वारसीड के लिए बाधा - एसएमसी

एमसीएक्स में कॉटन वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 20,540 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ बढ़त दर्ज करने की संभावना है।
मिलों की ओर से खरीदारी के कारण आईसीई में कपास की कीमतें 1% की बढ़त के साथ लगभग दो हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँच गयी हैं। आईसीई में मई एक्सपायरी की कीमतें 1.3% की बढ़त के साथ 82.02 सेंट पर बंद हुई हैं। कपास की कम कीमतों के कारण निर्यातकों और धगा मिलों द्वारा खरीदारी के कारण कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। मेंथा ऑयल वायदा (अप्रैल) कीमतों को 1,450-1,470 के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। मेंथा ऑयल वायदा के सभी मौजूदा और आगे जारी होने वाले कॉन्टैंक्टों की खरीद और बिक्री पर 5% अतिरिक्त मार्जिन लगा दिया गया है, जो 5 अप्रैल से प्रभावी होगा।
ग्वारसीड वायदा (अप्रैल) की कीमतों को 4,145 के स्तर पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। कारोबारी सूत्रों के अनुसार अक्टूबर-मार्च (2017-18) में कुल 44.4 लाख बैग (100 किलो ग्राम का) ग्वार की आपूर्ति हुई है और किसानों, स्टॉकिस्टों एवं पेराई मिलों के पास लगभग 1 करोड़ बैग का स्टॉक है, जो मौजूदा सीजन की माँग को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। अब कीमतों को रुझान भारतीय मौसम विभाग द्वारा अप्रैल महीने में आगामी मॉनसून सीजन (जून-सितंबर) के बारे में अनुमान और निर्यात की गति पर निर्भर करेगा। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)