सोयाबीन में सुस्ती, रिफाइंड सोया तेल में गिरावट की संभावना - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (मई) की कीमतों के नरमी के रूझान के साथ दायरे में रहने की संभावना है।
इसकी कीमतों को आगे 3,900 के स्तर पर बाधा का सामना भी करना पड़ सकता है। सोयामील की कमजोर माँग के कारण हाजिर बाजारों में सोयाबीन की कीमतों में नरमी का रुझान है। बेंचमार्क इंदौर बाजार में सोयाबीन की कीमतें 50 रुपये की गिरावट के साथ 3,550-3,700 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के दायरे में हैं, जबकि सोयामील की कीमतें 400 रुपये की गिरावट के साथ 31,600 रुपये प्रति टन हो गयी हैं। घरेलू पॉल्ट्री आहार निर्माताओं की ओर से सोयाबीन की माँग काफी कम हो गयी है, क्योंकि तापमान में बढ़ोतरी के कारण खपत में गिरावट हो रही है।
रिफाइंड सोया तेल वायदा (मई) की कीमतों में 770 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। सीबोट में सोया तेल की कीमतों में नरमी के रुझान पर घरेलू सोया तेल की कीमतों की बढ़त पर रोक लगी रह सकती है। इसके अतिरिक्त गर्मी के मौसम में घरेलू खपत में कमी आने से भी सोया तेल की खरीदारी धीमी हो गयी है। सीपीओ वायदा (अप्रैल) की कीमतें 640 रुपये तक गिरावट दर्ज कर सकती हैं। मलेशियन पॉम ऑयल के कमजोर आँकड़ों के कारण मलेशियन पॉम ऑयल की कीमतों में कल एक हफ्ते के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। मलेशियन पॉम ऑयल बोर्ड के अनुसार मार्च में पॉम ऑयल का उत्पादन पिछले महीने की तुलना में 17.2% बढ़ कर 1.57 मिलियन टन हुआ है। पॉम ऑयल का भंडार 6.2% कम होकर 2. 32 मिलियन टन रह गया है, लेकिन भंडार में कमी अनुमान से कम है। मलेशियन पॉम ऑयल की जून डिलीवरी की कीमतें 1.3% कम होकर 2,433 रिंगिट रह गयी है। सरसों वायदा (मई) की कीमतों के नरमी के रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 3,960 के स्तर पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। पेराई मिलों की ओर से कमजोर माँग के कारण सरसों की कीमतों में नरमी का रूझान है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2018)