हल्दी में तेजी, धनिया में नरमी का रुझान - एसएमसी

हाजिर बाजारों में तेजी के रुझान पर हल्दी वायदा (जुलाई) की कीमतों के 7,090 रुपये के सहारा स्तर से ऊपर कारोबार करने की संभावना है।
सीमित आपूर्ति के मुकाबले घरेलू और निर्यात माँग में बढ़ोतरी के कारण इरोद के हाजिर बाजार में हल्दी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। हाइब्रिड हल्दी की अधिक माँग हो रही है। सभी बाजारों में हाइब्रिड फिंगर वेरायटी की कीमतों में 300 रुपये और रुट वेराइटी की कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। रेगुलेटेड मार्केट कमिटी में फिंगर वेरायटी की कीमतें 7,011-8,300 रुपये प्रति क्विंटल हैं और रूट वेरायटी की कीमतें 6,799-7,900 रुपये प्रति क्विंटल हैं।
जीरा वायदा (जुलाई) की कीमतों के 16,000-16,300 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना हैं। बेहतर खरीदारी के कारण देश भर के बाजारों में जीरे की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन उंझा में जीरे की कीमतों में स्थिरता है। मॉनसून की आवक के कारण कारोबारी और किसान बाजार से दूरी बनाये हुए हैं और बाजारों में कारोबार काफी कम हो रहा है। बढ़ते निर्यात माँग के कारण कीमतों को मदद मिल रही है, लेकिन बंपर उत्पादन के कारण कीमतों पर दबाव भी पड़ रहा है। अधिक आयात के साथ ही भारी भरकम कैरी ओवर स्टॉक के कारण धनिया वायदा (जुलाई) की कीमतों में नरमी का रुझान जारी रहने की संभावना है और कीमतों में 4,200 रुपये तक गिरावट हो सकती है। हाजिर बाजारों में खरीदार नयी खरीदारी से दूरी बनाये हुए हैं और प्रीमियम क्वालिटी की धनिया के कुछ ही खरीदार सक्रिय है, जो कीमतों को तेजी प्रदान करने के लिए यह पर्याप्त नही हैं। (शेयर मंथन, 12 जून 2018)