केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों के लिए बढ़ाया न्यूनतम समर्थन मूल्य

केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है।

जानकारों का मानना है कि मोदी सरकार का यह फैसला 2019 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए किसानों को लुभाने के लिए लिया गया है। आर्थिक कार्य संबंधी मंत्रिमंडल समिति ने सामान्य श्रेणी के धान के एमएसपी में 200 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गयी है। धान का एमएसपी 2017-18 सत्र के लिए 1,550 रुपये था, जबकि 2018-19 सत्र के लिए अनुमोदित एमएसपी 1,750 रुपये कर दिया गया है। मक्का का एमएसपी 1,425 रुपये से बढ़ा कर 1,700 रुपये, अरहड़ (तूर) का 5,450 रुपये से 5,675 रुपये, उड़द के लिए 5,400 रुपये से 5,600 रुपये, ज्वार के लिए 1700-1725 रुपये से बढ़ा कर 2,430-2,450 रुपये और उड़द के लिए 5,400 रुपये से बढ़ा 5,600 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
रागी का नया समर्थन मूल्य 2,897 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो वर्तमान में 1,900 रुपये है। मूंग के लिए किसानों को 6,975 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे। अभी मूंग का समर्थन मूल्य 5,575 रुपये है। साथ ही सोयाबीन का एमएसपी 3,050 रुपये से बढ़ा कर 3,399 रुपये, तिल के लिए 5,300 रुपये से बढ़ा कर 6,249 रुपये और सूरजमुखी के बीज के लिए 4,100 रुपये से बढ़ा कर 5,388 रुपये कर दिया गया है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2018)