कच्चे तेल में सुस्ती का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
तेल की कीमतों को 4,760 रुपये पर सहारा और 4,840 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध लागू होने से पहले ही आपूर्ति कम होने, लेकिन गैर-ओपेक देशों के तेल उत्पादन में बढ़ोतरी जारी रहने के कारण आज तेल बाजार में स्थिरता है। ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध के नवंबर में लागू होने की संभावना है, लेकिन अमेरिकी दबाव के कारण कई देशों ने ईरान से तेल की आयात करना कम या बंद कर दिया है। ईरान द्वारा तेल की कीमतों में भारी छूट दिये जाने के बावजूद अगस्त में ईरान का तेल निर्यात लगभग 2.06 मिलियन बैरल प्रति दिन हो रहा है, जबकि अप्रैल में 3.09 मिलियन बैरल प्रति दिन हो रहा था।
उधर नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है और कीमतों को 198 रुपये के स्तर पर सहारा और 204 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। अमेरिकी नेचुरल गैस के रिकॉर्ड उत्पादन के बीच मांग कम रहने के अनुमान के कारण अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में तीने हफ्ते के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2018)